Rojgar Ujala
RojgarUjala.in

HSRP नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Author : Admin || Last Updated : Sunday, 26-12-2021 || 10:51 AM

संक्षेप में जानकारी :

परिवहन विभाग ने हाल ही में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (High Security Number Plate Registration ) के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है | इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास निर्धारित उग्यता है, वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना (Notification) को अच्छी तरह पढ़ ले | जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है, वे पोस्ट के अंत में जाकर आवेदन लिंक पे क्लिक कर फार्म भर सकते है|

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (HSRP)

Two Wheeler, Four Wheeler and Other Vehicles 2021

[hf_form slug=”post-image”]
महत्वपूर्ण तिथि
  • आवेदन की तिथि : 06 दिसम्बर 2018
  • आवेदन की अंतिम तिथि : – –
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि  :  – – 
आवेदन शुल्क
  • दो पहिया वाहन  : Rs. 250-600/-
  • चार पहिया वाहन :  Rs. 800-1500/-
  • और अन्य वाहन की जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें |
शुल्क भुगतान का माध्यम
  • आवेदन शुल्क का भुगतान (Credit Card, Debit Card, Net Banking) के माध्यम से कर सकते है |
योग्यता
  • यदि आप इंडिया के किसी राज्य में रहते है, और आपके पास दो पहिया, चार पहिया या अन्य कोई वाहन है तो परिवहन विभाग द्वारा जारी HSRP नंबर प्लेट के लिए आप पात्र है|
  • HSRP नंबर प्लेट सभी निजी कारों और टैक्सी के लिए आवश्यक है|
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना (Notification ) पढ़ें |
HSRP नंबर प्लेट के फायदे
  • HSRP नंबर प्लेट का फायदा यह है कि इसे बहुत आसानी से बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि यह नंबर प्लेट आपके रास्ते में एक खास तरीके से लगाई जाती है। जिसकी मदद से आपका वाहन सुरक्षित हो जाता है और चोरी की संभावना भी काफी कम हो जाती है।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना (Notification ) पढ़ें |
HSRP स्टीकर के फायदे
  • चौपहिया/भारी मोटर वाहनों में एक नंबर प्लेट का स्टीकर भी मिलेगा, जिसे आपको अपनी कार की लीड पर लगाना होगा।
    इसमें पंजीकरण प्राधिकरण का नाम, पंजीकरण संख्या, ब्रांड की स्थायी पहचान संख्या और पंजीकरण की पहली तारीख लिखी जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना (Notification ) पढ़ें |
Ads Go Here
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिशा निर्देशों के बारे में जान ले 
महत्वपूर्ण लिंक
Ads Go Here

Bihar Anganwadi Supervisor बिहार आंगनबाड़ी सरकारी भर्ती 2024


Post Name - बिहार आंगनबाड़ी

Eligibility - 10वी पास

Total Post - 13

Last Date - 5 मार्च 2024

Read More

Haryana Police Constable Recruitment 2024 | हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती


Post Name - हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

Eligibility - 12वी पास

Total Post - 6000

Last Date - 21 मार्च 2024

Read More

18 फरबरी 2023 Daily Current Affairs Hindi


Post Name -

Eligibility -

Total Post -

Last Date -

Read More

Join Group!!