SSC स्टेनोग्राफर ऑनलाइन फॉर्म 2022

Author : Admin || Last Updated : Sunday, 04-09-2022 || 8:03 AM

संक्षेप में जानकारी :

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में स्टेनोग्राफर (Stenographer) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है | इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास निर्धारित उग्यता है, वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना (Notification) को अच्छी तरह पढ़ ले | जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है, वे पोस्ट के अंत में जाकर आवेदन लिंक पे क्लिक कर फार्म भर सकते है|

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

Stenographer Recruitment 2022

पदों का विवरण
कुल पद

 – – – 
पद का नाम

स्टेनोग्राफर 
महत्वपूर्ण तिथि
  • आवेदन की तिथि : 20 अगस्त 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 05 सितम्बर 2022
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 06 सितम्बर 2022
  • परीक्षा तिथि : नवम्बर 2022
  • एडमिट कार्ड की तिथि: NA
आवेदन शुल्क
  • General, OBC, EWS अभ्यर्थी : Rs. 100/-
  • SC, ST अभ्यार्थी:  Rs. 00/-
  • PH अभ्यार्थी:  Rs. 00/-
आयु सीमा
  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष 
  • आयु सीमा 01/01/2022 से है
  • आयु में छुट की जानकरी के लिय अधिसूचना (Notification) पढ़ें |
शुल्क भुगतान का माध्यम
  • आवेदन का शुल्क भुगतान (Credit Card, Debit Card, Net Banking, E Challan) के माध्यम से कर सकते है|
शैक्षिक उग्यता
  • अभ्यर्थी ने किसी भी संस्थान/ विद्यालय से 10+2 इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो|
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड डी प्रतिलेखन: अंग्रेज़ी : 50 मिनट | हिंदी 65 मिनट
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड सी प्रतिलेखन: अंग्रेज़ी : 40 मिनट | हिंदी 55 मिनट
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना (Notification) पढें |
Ads Go Here
महत्वपूर्ण लिंक
Ads Go Here

Disclaimer : Rojgarujala.in is not connected with any Government Organization. We Collect information online and offline. Details and Links available on www.rojgarujala.in is only for Immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute Legal Document. While all Effort have been made to make the information readily available on rojgarujala.com as Authentic as possible. www.rojgarujala.in is not responsible for any loss to any person or anything. Here can be Error or Inaccuracy of the information Published on the website.